व्यापार

फोर्ड की बिक्री में 64.5 प्रतिशत की बढोतरी

प्रीUntitled1-1443711453मियम वर्ग की कारें बनाने वाली कंपनी फोर्ड इंडिया ने इस साल सितंबर में कुल 22428 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि के 13742 वाहनों की तुलना में 64.47 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि  उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 6786 इकाइयों की तुलना में 21.93 प्रतिशत बढ़कर 8274 इकाइयों पर तथा उसका निर्यात 6956 वाहनों की तुलना में 103.48 प्रतिशत बढ़कर 14154 वाहनों पर पहुँच गया।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक(विपणन, बिक्री एवं सेवा) अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, ‘ कंपनी की नई फिगो के साथ ही भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अगले साल की पहली तिमाही तक तीन नए वाहन लांच करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि फिगो एवं एस्पायर जैसे वाहनों एवं अपने शानदार कारेाबारी नीति के बदौलत हम त्यौहारी सीजन में नए उपभोक्ताओं को जोडऩे के प्रति आश्वस्त हैं।

 

Related Articles

Back to top button