करिअर
बकरीद: ईद के मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ऐसे दे शुभकामनाये, भेजिए ये सन्देश !
ईद का त्यौहार शांति से रहने जबकि भाईचारे का संकेत देता हैं आज भारत देश में यह बकरी ईद मनाई जायेगी जबकि खुशिया बाटी जायेगी इस खूबसूरत मौके पर सभी लोग ईद की मुबारकवाद देने के लिए व्हाट्सप पर शायरिया या सन्देश भेजेंगे तो हम आपको कुछ सन्देश बता रहे हैं जिससे आप मुबारबकवाद दे सकते हैं।
* चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको…
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको…
* रात को नया चाँद मुबारक, चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक….
* आगाज ईद है, अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है..
जिसने भी रखे रोजे, उन सबके लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है…
* मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी,
आप सदा यूं ही मुस्कराएं, ईद मुबारक…
* अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें