राष्ट्रीय
बकरीद पर कश्मीर के 10 जिलों में कर्फ्यू, बांदीपोरा में झड़प में एक की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/kashmir-2.jpg)
श्रीनगर। अनंतनाग के शेरबाग पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसमें एक नागरिक की मौत हो गई और तीन जवान सहित 14 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों व प्रदर्शनकारियों में मुठभेड़ हुई जिसमें एक के मारे जाने की खबर है। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने यहां के 10 जिलों में कर्फ्यू लागू करने का निर्णय ले लिया ताकि कोई हिंसक घटना न हो। सभी सुरक्षा एजेंसियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। इसके अलावा यह निर्णय भी लिया गया कि ईद के दौरान स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन विमान, चॉपर, उच्च स्तरीय कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि प्रदर्शनकारी और अलगाववादी हिंसक घटनाओं को अंजाम न दे सकें।