बकरीद पर खून से लाल हुई ढाका की सड़कें,
ढाका :मंगलवार को मुस्लिम समाज ने बकरीद उत्साह और उमंग के साथ भले ही मनाई हो लेकिन बकरीद पर दी गई जानवरों की कुर्बानी के कारण ढाका की सड़के खून से लाल हो गई। बताया गया है कि जानवरों की जिस तरह से कुर्बानी दी गई, उस कारण नालियों का पानी खून से लाल होकर सड़कों पर आ गया और लोगों को आने जाने में परेशानी हुई।
दरअसल यह सब हुआ था बारिश की वजह से। तेज बारिश होने के कारण सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी ओर जिस विभाग के पास सफाई की जिम्मेदारी थी, उसने न तो जल भराव को साफ किया और न ही नालियों की सफाई पर ध्यान दिया। इसके चलते खून पानी में भरकर सड़कों पर आ गया।
इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। बताया गया है कि शहर में जानवरों की कुर्बानी देने के लिये स्थानों को पहले से ही निश्चित कर लिया गया था, लेकिन जल जमाव के कारण सड़कें खून से लाल लाल हो गई।
इंसानों को काटकर ISIS ने मनाई ईद
ISIS प्रवक्ता अल-अदनानी की मौत की पेंटागन ने की पुष्टि
30 दिनों में खत्म कर देंगे इस्लामिक स्टेट संगठन को
केरल छोड़ ISIS में शामिल होने पहुंचे 22 लोग