बख्शे नहीं जाएंगे थाने में महिला को जलाकर मारने के दोषी: अखिलेश यादव
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी जिले में एक पत्रकार की मां को कथित रूप से थाने के बाहर जलाकर मार डाले जाने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आज सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। ख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिये जा चुके हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। न्होंने कहा कि जहां तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का सवाल है तो वह पहले ही शुरू की जा चुकी है और आगे जिस तरह की कार्रवाई की जरूरत पड़ेगी, वह की जाएगी। रतलब है कि बाराबंकी के कोठी थाने के बाहर कल एक हिन्दी दैनिक के क्षेत्रीय संवाददाता की मां नीतू संदिग्ध परिस्थियों में गम्भीर रूप से झुलस गयी थी। उसे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गयी। राबंकी के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद के मुताबिक घायल महिला नीतू (39) की आज सुबह इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी। तू ने कल मजिस्ट्रेट और मीडिया के सामने दर्ज कराये अपने बयान में कहा था कि वह कोठी थाने के हवालात में बंद अपने पति रामनारायण को छुड़ाने गयी थी, जहां थाना प्रभारी राय साहब सिंह यादव और उपनिरीक्षक अखिलेश राय ने उससे एक लाख रूपये की मांग की थी। पये देने से इंकार करने पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गाली गलौज की थी और थाने के बाहर उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। धर, पुलिस का कहना है कि थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों की कथित अभद्रता और गाली गलौज से क्षुब्ध होकर महिला ने खुद को आग लगायी थी। लिस अधीक्षक ने दोनों आरोपी पुलिस अधिकारियों को कल ही निलंबित कर दिया था। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।