ज्ञान भंडार

बगैर ‘हेडमास्टर’ के स्कूल की तरह चल रही भाजपा सरकार : गोगोई

गुवाहाटी : बगैर हेडमास्टर के स्कूल की तरह चल रही है भाजपा नेतृत्वाधीन राज्य सरकार। ऐसे स्कूल के विद्यालयों से अच्छे परिणाम की आशा कैसे की जा सकती है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का। आज कोईनाधारा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री गोगोई ने सोनोवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सोनोवाल के निर्देश को नौकरशाह व अधिकारी अहमियत नहीं देते हैं। इसके कारण एक ही निर्देश को तीन बार देना पड़ता है।

सोनोवाल को शॉ-पीस मुख्यमंत्री बताते हुए गोगोई ने कहा कि आरएसएस जिस तरह आदेश देते हैं, सोनोवाल व हिमंत विश्व शर्मा उसी तरह काम करते हैं। हिमंत पर हमलावर गोगोई ने कहा कि जो काम मुख्यमंत्री को करना चाहिए वह काम भी मंत्री कर रहे हैं। मंत्री हिमंत के कारण ही सोनोवाल एक दिन मुसीबत में फंसेंगे। गोगोई ने कहा कि इस सरकार के आने के बाद स्थानीय लोग मुसीबत में पड़ गए हैं। मंत्री हिमंत खुद को असमिया बताने में शर्म महसूस करते हैं। गोर्गोई ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि यदि सोनोवाल में हिम्मत है तो वे लुईस बर्जर मामले की जांच का हिम्मत दिखाएं।

Related Articles

Back to top button