अपराध

बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची दुग्गल

उकलाना। गुड़िया कांड को लेकर वीरवार को हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल पीड़ित परिवार से मिलने उकलाना पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा। जो भी आरोपी दरिंदे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची दुग्गल

दुग्गल ने पत्रकारों से बातचीत में गुड़िया कांड को लेकर बनाई गई समिति के पर कई तरह के सवाल उठाए और कहा कि ऐसी समिति तब बनाई जाती है जब कहीं पर सही तरीके से कार्रवाई नहीं की जा रही हो। उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर इसके लिए विपक्षी दलों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नेता तो बेचारे होते हैं उनके पास कोई और काम तो है नहीं इस कारण राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री पूरे मामले को लेकर पल-पल की अपडेट ले रहे । इसकी जांच हिसार की एसपी मनीषा चौधरी को सौंपी गई है।

पीड़ित परिवार ने सुनीता दुग्गल को कहा कि वह अपने बच्चों को किसी भी प्रकार से स्कूल में नहीं भेज सकते, क्योंकि जब उनकी बेटियां घर में ही सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में वह अपनी बेटियों को पढ़ाई करवाने के लिए स्कूल में कैसे भेज सकते हैं।

Related Articles

Back to top button