जीवनशैली : बच्चों के स्वास्थ्य के लिए मां, बाप अधिक चितित रहते हैं, कुछ बच्चों में दिल के कुछ हिस्से का कम विकसित होना। जैसे बाएं तरफ के मुख्य चैंबर का अपूर्ण विकास (हाइपोप्लास्टिक लेफ्ट हार्ट सिंड्रोम) आदि समस्याओं से भी बच्चे ग्रस्त हो सकते हैं। वहीं दिल से निकलने वाली मुख्य धमनियों का गलत या उल्टा जुड़ जाना, जिसे मेडिकल भाषा में ट्रांसपोजीशन ऑफ ग्रेट आर्टरीज कहते हैं।