राष्ट्रीय

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 20 घायल, पांच गंभीर

jj-1450152463जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस पलट गई, जिस कारण से 20 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
 
पुलिस ने बताया कि अवरलेडी ऑफ पीलर स्कूल की बस मंगलवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। बस तेज गति में थी, इस दौरान सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बस ने अचानक ब्रेक लगाए और पलट गई। हादसा डाली बाई मंदिर और ओटीएस चौराहे के बीच हुआ।
 
 स्थानीय लोगों ने की मदद बस पलटने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की सहायता से बच्चों को बस के बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों को जिले के मथुरा दास अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
 
हादसे को देखकर सभी बच्चे घबरा गए और कुछ बच्चे बेहोश हो गए। हादसे के समय बस में 30 से 35 बच्चे सवार थे। बच्चों को अस्पताल लेकर जाते ही अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी है और बस को पुलिस ने जप्त कर लिया हैं। 

 

Related Articles

Back to top button