बड़ी कामयाबी, ‘पहल’ योजना गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल
नई दिल्ली: सरकारी लाभ सीधे लोगों के बैंक खातों में हस्तांतरित करने के उद्देश्य से रसोई गैस सब्सिडी के लिए शुरू की गई ‘पहल’ योजना को दुनिया के सबसे बड़े नकद हस्तांतरण कार्यक्रम के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है। पैट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसके लिए प्राप्त प्रमाणपत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा। सरकार ने 15 नवम्बर 2014 को देश के 54 जिलों से इसकी शुरूआत की थी। इस वर्ष 1 जनवरी से इसे पूरे देश में लागू किया गया। इसके तहत उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलैंडर की आपूर्ति की जाती है और उस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है।
अब तक 14.62 करोड़ उपभोक्ता पहल योजना को अपना चुके हैं। योजना के शुरू होने से पहले 18.19 करोड़ लोग इस पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा रहे थे लेकिन इसके लागू होने के बाद इसका लाभ उठाने वालों की संख्या में 3.34 करोड़ की कमी आई है। डुप्लीकेट, फर्जी या निष्क्रिय कनैक्शन को बंद करने की वजह से यह कमी आई है। अभी प्रत्येक उपभोक्ता को 1 वर्ष में सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलैंडर मिलते हैं और इससे अधिक का उपयोग करने पर उन्हें बाजार मूल्य पर भुगतान करना पड़ता है।