ज्ञान भंडार
बड़ी खबर : 30 जून के बाद भी इन मोबाइल में बंद नहीं होगा व्हाट्सऐप

अगर आप एक व्हाट्सऐप यूजर हैं और आपके पास ब्लैकबेरी या नोकिया एस40 या नोकिया सैंबियन का फोन है तो आपके लिए बड़ी खबर है। खबर ये है कि आप अपने फोन में 30 जून के बाद भी व्हाट्सऐप आसानी से चला सकेंगे। कंपनी ने इन फोन में व्हाट्सऐप के सपोर्ट की तारीख बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: ‘वीवो’ लॉन्च कर सकता है फिंगरप्रिंट सेंसर वाला ‘स्मार्टफोन’

व्हाट्सऐप के इन ओएस में कंपनी द्वारा सपोर्ट की तारीख बढ़ाने का दावा नीदरलैंड की एक वेबसाइट WhatsAppen ने की है, जबकि फेसबुक ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इस वेबसाइट के मुताबिक व्हाट्सऐप ने कई पुराने ओएस के लिए अपडेट भी जारी किया है।