राष्ट्रीय

बढ़ सकती हैं कुमार विश्वास की मुश्किलें

kumar-vishwasनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्त्ता के साथ अवैध संबंधों के अफवाह मामले में पार्टी नेता कुमार विश्वास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास पर असहयोग का आरोप लगाया है। आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने विश्वास के हाजिर नहीं होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है। बरखा सिंह ने गृह मंत्री से मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील भी की है। आप’ के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को गत बुधवार को समन के बाबत आयोग के सामने पेश होना था लेकिन इससे पहले ही वो अमेरिका रवाना हो गए। सियासत, शि‍कायत और रवानगी के बीच दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में गत बुधवार का दिन कुछ देर के लिए अखाड़े में भी तबदील हो गया। आयोग के दफ्तर में ‘आप’ नेता को लेकर तीन महिलाओं की बीच भिड़ंत हो गई। दरअसल, कुमार विश्वास के साथ संबंधों की अफवाह झेल रही महिला ने कहा कि उसे धमकी मिली है कि उसका हाल भी संतोष कोली जैसा कर दिया जाएगा। इसके बाद संतोष कोली की मां भी महिला आयोग के दफ्तर पहुंच गई और दोनों ने मिलकर विश्वास और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर आरोप लगाए, लेकिन इसी बीच कुमार विश्वास का समर्थन करने वाली महिला भी वहां पहुंच गई और फिर जमकर हंगामा हुआ। विश्वास का समर्थन करने वाली महिला ने उनके खि‍लाफ सियासी साजिश का आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button