बदमाशों से मुठभेड़, एक को दबोचा दो फरार
गजरौला : अपने पीछे लगी पुलिस टीम से घिरा देख बाइक पर जा रहे बदमाशों ने गंगाधाम तिगरी में बंधे के निकट पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी हमला किया। इसमें पांच हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से पकड़ में आ गया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ का मैसेज फ्लैश होते ही कई थानों की फोर्स और खुद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र भी मौके पर आ गए। कई घंटे बदमाशों की तलाश में जंगलों की खाक छानी गई। घायल बदमाश का उपचार कराकर उसे रेफर कर दिया गया। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ की यह घटना रविवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे थाना क्षेत्र में गंगाधाम तिगरी मेें प्रवेश से पूर्व तिगरी बंधे के निकट हुई। गजरौला के कार्यवाहक थानाप्रभारी एसएसआई नीरज कुमार को सूचना मिली की बाइक पर तीन बदमाश कुमराला पुलिस चौकी के निकट से तिगरी की ओर जा रहे हैं।
इस पर उन्होंने एसपी संतोष कुमार मिश्र को इससे अवगत कराया और फोर्स लेकर कुमराला पुलिस चौकी के पास जा पहुंचे। बताते हैं कि अंधेरे में एक बाइक तिगरी मार्ग पर जाती दिखाई दी। उस पर तीन युवक सवार थे। रोकने पर उन्होंने बाइक तेजी से तिगरी की ओर दौड़ा दी। इस पर एसएसआई नीरज कुमार ने वायरलेस पर मैसेज फ्लैश कर बछरायूं, रजबपुर, मंडी धनौरा आदि थानों की फोर्स बुला ली। बताते हैं कि तिगरी में बंधे के निकट खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किए। तब तक एसपी संतोष कुमार मिश्र, एएसपी ब्रजेश सिंह अमरोहा के प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह और भारी फोर्स लेकर वहां आ गए। बदमाश अंधेरे में छिपे हुए थे और मुठेभेड़ जारी थी। एसपी ने भी सरकारी पिस्टल लेकर मोर्चा संभाल लिया। बताते हैं कि अंधेरे में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी और गिरकर तड़पने लगा। इससे बदमाशों के पैर उखड़ गए और वह उसे घायलावस्था में ही छोड़कर अंधेरे में गुम हो गए। एसपी के निर्देश पर एसएसआई नीरज कुमार ने तत्काल घायल बदमाश को यहां सीएचसी में भरती कराया। यहां रात में ही केंद्र अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह ने उसका उपचार किया।