फीचर्डराष्ट्रीय

बदल गए परेशान करने वाले नियम, पासपोर्ट धारकों के लिए महत्‍वपूर्ण सूचना

passport-101पासपोर्ट धारकों के लिए आवश्‍यक सूचना है। दरअसल पासपोर्ट के नियमों को लेकर भारत सरकार ने बदलाव किए हैं। ये नियम पास़़पोर्ट की कुछ चीजों को और आसान कर देंगे। इनमें आपकी जन्‍मतिथि बदलवाने और कई बड़े फेरबदल करवाना शामिल है।

पासपोर्ट में बदले निय

  • पास़़पोर्ट में डिजिटल हस्ताक्षर वाले विवाह और जन्म प्रमाणपत्र को वैध कर दिया है।
  • लोग जन्म की तारीख में परिवर्तन करवा सकते हैं। फिर चाहे पास़़पोर्ट जारी हुए कितना भी वक्त क्यों ना हो गया हो। वहीं इससे पहले आप पास़़पोर्ट जारी करने के पांच साल के भीतर ही डेट ऑफ बर्थ बदलवा सकते थे।
  • आदेश है कि इन कामों की प्रक्रिया काफी सरल बनाई जाए, ताकि लोग आसानी से ऐसा करवा सकें।
  • दस्तावेजो के संतुष्ठ होने पर संबंद्ध अधिकारी नई जन्मतिथि वाले पास़़पोर्ट जारी करेंगे।
  • विदेश मंत्रालय ने पास़़पोर्ट ऑफिसेस को डिजिटल हस्ताक्षर वाले विवाह प्रमाणपत्र एवं जन्म प्रमाणपत्र को स्वीकार करने का निर्देश दिया है।
 

Related Articles

Back to top button