बराक ओबामा- अगर महिलाएं चलाएं देश तो हर तरफ दिखेगा सुधार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओबामा ने कहा कि अगर दुनिया को महिलाएं चलातीं, तो लोगों के जीवनस्तर में सुधार दिखता और हर तरफ अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। सिंगापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने नारी शक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकतीं, लेकिन यह बता निर्विवाद है कि वे पुरुषों से बेहतर हैं। ओबामा ने कहा कि जब मैं राष्ट्रपति था, तो कई बार ख्याल आया कि अगर दुनिया को महिलाएं दुनिया चलाती तो कैसा होता।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दो साल के लिए हर देश की बागडोर महिलाओं के हाथ में चली जाए तो आपको हर जगह सुधार देखने को मिलेगा। इससे लोगों का जीवनस्तर सुधरेगा। अभी आपको कहीं भी समस्याएं दिखें, तो समझ जाइए कि यह उन बूढ़े पुरुषों की वजह से है, जो रास्ते से नहीं हटना चाहते है।
ओबामा ने आगे कहा कि राजनेताओं के लिए जरूरी है कि वे खुद को याद दिलाएं कि उन्हें काम करना है। वे जिस पद पर हैं, वहां जमे रहने के लिए नहीं हैं। आप वहां सिर्फ अपनी ताकत और अहमियत बढ़ाने के लिए नहीं हैं।
राजनीति छोड़ ओबामा ने शुरू किया फाउंडेशन
गौरतलब हो कि साल 2009 से 2016 तक बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं। ओबामा ने राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद से ही राजनीति से दूरी बना ली थी। अभी वे पत्नी मिशेल के साथ ‘ओबामा फाउंडेशन’ चलाते हैं। यहां दुनियाभर में युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करती है।
ओबामा ने बताया कि वे समाज में नई खोज को अहमियत देना चाहते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लोगों को काबिलियत सिखाना चाहते हैं। बता दें कि ओबामा फाउंडेशन बर्लिन, जकार्ता साउ पाउलो और नई दिल्ली में भी कार्यक्रम का आयोजन किया था। ओबामा 2017 में दिल्ली में आए थे और उन्होंने यहां युवा नेताओं से बातचीत की थी।