बरेली में शहला ताहिर ने दिखाई अपनी ताकत
हाईप्रोफाइल चुनाव में वोटरों ने पूर्व चेयरमैन पर जताया भरोसा
बरेली : नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन व मौजूद बसपा प्रत्याशी शहला ताहिर ने काफी कम अंतरों से ही सही भाजपा प्रत्याशी को हरा कर एक बार फिर अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है। नवाबगंज चुनाव काफी अहम था। भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर की साख दांव पर लगी थी लेकिन मतदाताओं ने एक बार फिर शहला ताहिर पर भरोसा जताया। शहला ताहिर ने पिछला चुनाव समाजवादी पार्टी के सिंबल पर लड़ा था लेकिन यादव परिवार में हुई कलह के कारण उन्हे इस बार सपा से टिकट नहीं मिला। उन्होंने सपा छोड़ी और बसपा का दामन थाम लिया।
शुरू से ही इस हाईप्रोफाइल चुनाव में शहला ताहिर और भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच प्रचार को लेकर कड़ा मुकाबला होता रहा। दोनों पक्षों में मुकदमेबाजी तक की नौबत आ गयी लेकिन कोई भी पक्ष शांत नहीं रहा। मैदान में उतरी भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर के भाई की पत्नी प्रेमलता राठौर और बसपा प्रत्याशी शहला ताहिर के पक्ष के लोग कई बार आमने-सामने आ गए लेकिन प्रशासन की बजह से कोई बड़ा बवाल नहीं हो सका। बताते हैं कि मतगणना में शहला ताहिर को जीत मिल गई लेकिन भाजपाई रिकाउंटिंग पर अड़ गए। रिकाउंटिंग कराई गई लेकिन प्रेमलता राठौर उसमें भी पिछड़ गई। अंततः बसपा प्रत्याशी शहला ताहिर ने 181 वोटों से जीत दर्ज कर अपनी बादशाहत कायम रखी।