बर्फ की चादर पर इन जगहों पर ले सकते हैं स्कीइंग का मजा
जिन लोगों को अपनी लाइफ में एडवेंचर पसंद है, उनमें से ज्यादातर स्कीइंग के भी दिवाने हैं। यूं तो बर्फ पर स्कीइंग करने के लिए देश में कई जगह मौजूद हैं, लेकिन ये कुछ जगहें ऐसी हैं जिन्हें इस एडवेंचरस स्पोर्ट के लिए सबसे बेस्ट माना जाता हैं…
कुफरी
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन कुफरी लोगों के बीच छुट्टियां मनाने और स्कीइंग के लिए काफी लोकप्रिय है। अगर आप ठंड के मौसम में कुफरी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको यहां स्कीइंग का भी खूब लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
सोलांग वैली
हिमाचल प्रेदेश टूरिस्टों की मनपसंदीदा जगह में से एक है और हो भी क्यों न। यहां कई हिल स्टेशन है जिनकी खूबसूरती मन मोह लेने वाली है। वहीं स्कीइंग के लिए मनाली से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिलांग वैली काफी लोकप्रिय है। यहां स्कीइंग के अलावा कई अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा लिया जा सकता है।
गुलमर्ग
पृथ्वी के स्वर्ग कश्मीर में स्थित गुलमर्ग हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। सर्दियों के मौसम में यहां अच्छी खासी बर्फबारी होती है और स्कीइंग लवर्स के लिए अपना शौक पूरा करने का सबसे बेस्ट टाइम यही है।
औली
दिल्ली से करीब 12 घंटों की लंबी ड्राइव की दूरी पर उत्तराखंड की बर्फीली पहाड़ियों में स्थित औली एक अहम और लोकप्रिय स्काई डेस्टीनेशन है। औली समुद्र स्तर से करीब 2500 से 3050 मीटर्स की ऊंचाई पर स्थित है। यहां अगर स्कीइंग का मजा लेना है तो आपको अपने बैग दिसंबर से मार्च के बीच पैक करने चाहिए।