पलवल। हरियाणा पुलिस ने बलात्कार की एक पीड़िता की शिकायत कथित तौर पर दर्ज नहीं करने और आरोपी के साथ समझौता करने के लिए उस पर दबाव बनाने के मामले में एक महिला सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी पलवल के पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने गुरुवार को दी। निलंबित किए गए दो पुलिस कर्मचारी एसएचओ संतोष कुमार और एसआई अंजू देवी हैं। एसपी ने बताया, ‘उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एक शिकायत दर्ज कर उसके आधार पर तीन अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।’ अपनी शिकायत में 34 वर्षीय महिला ने कहा कि 16 सितंबर को वह अपने बच्चों के लिए स्कूल का बैग खरीदने एक दुकान पर गई थी। दुकान में एक सेल्समेन ने उसे सामान चुनने के लिए भूतल में जाने को कहा। पुलिस ने बताया कि जब वह भूतल में पहुंची, तो आरोपी ने उसे पकड़ा और उसका यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि बाद में महिला ने इस घटना में कथित तौर पर शामिल तीन और लोगों का नाम लिया। एसपी ने बताया कि महिला जब थाने पहुंची तब एसएचओ ने उसकी शिकायत दर्ज करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया और तीनों आरोपियों से समझौता करने के लिए उस पर दबाव डाला। अकरम के अनुसार, एसएचओ ने उसे महिला पुलिस थाने भेजा जहां एसआई अंजू देवी ने भी उसे शिकायत दर्ज कराने से रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और बलात्कार के आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।