जीवनशैली
बस किसी भी लड़की को कर दें ये मैसेज, हमेशा के लिए आपकी बन जाएगी गर्लफ्रेंड
आजतक लड़कियों को कोई नहीं समझ पाया है। वहीं स्मार्टफोन आने के बाद कुछ लड़कों को ऐसा लगता है, जैसे सोशल मीडिया पर रहने वाली हर लड़की उनसे बात कर ही लेगी, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। आजकल हर कोई व्हाट्सएप्प पर आए कुछ मैसेज और फोटोज भेजकर सोचते है कि लड़की उनसे बात कर लेगी लेकिन असल में ऐसा नहीं है। अगर आप चाहते है कि लड़की आपसे बात करे तो उसे मैसेज कीजिए कि आपको उस लड़की की जरूरत है।
# वहीं बात करने के बाद जब भी आप सो रहे है तो एक काम और करना न भूलिए। आजकल की लड़कियों को शायरियां बहुत पसंद होती है। आपको करना कुछ नहीं है, बस लड़की को एक ऐसी शायरी भेज दीजिए जिसमें उसकी तारीफ हो।
# सोने से पहले कोई अच्छा थॉट भी भेज सकते है जो यूनिक हो और कुछ अच्छे वॉलपेपर में बना हो। यकीन मानिए बस कुछ ही दिन लगेंगे और आपकी केमिस्ट्री बनने लगेगी।