राजनीति
बसपा के नेताओं को पार्टी में शामिल करने से बीजेपी को होगा लाभ


मायावती ने कहा कि बीएसपी के रिजेक्टेड माल को माला पहनाते हैं अमित शाह। बीएसपी के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर अमर उजाला ने अपने ऑनलाइन पोल में पाठकों से उनकी राय जाननी चाही। पोल का प्रश्न था- बीएसपी के नेताओं को पार्टी में शामिल करने से क्या बीजेपी को यूपी विधानसभा चुनाव में लाभ होगा?
इस पर पाठकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए तीन विकल्प दिए गए थे। पहला- हां इससे बीजेपी को लाभ होगा, दूसरा- नहीं और तीसरा- कुछ नहीं सह सकते। कुल 5,396 पाठकों ने ऑनलाइन पोल में वोट किया। जिसमें सबसे अधिक 52.95 फीसद यानी 2,887 पाठकों ने पहले विकल्प को चुना। इनका मानना है कि बीएसपी नेताओं को पार्टी में शामिल करने से बीजेपी को फायदा होगा। जबकि 44.24 फीसद यानि 2,387 लोगों का यह मानना नहीं है। 2.82 फीसद यानि 152 लोगों का मानना है, कुछ कह नहीं सकते।