उत्तर प्रदेशफीचर्डब्रेकिंग

बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की हत्या के मामले में बेटा हाजी अनस गिरफ्तार

बुलंदशहर : बसपा के विधायक रहे हाजी अलीम की हत्या के मामले में सीबीसीआईडी ने गुरुवार को उनके बेटे अनस को गिरफ्तार किया है। मेरठ से गिरफ्तार करने के बाद सीबीसीआईडी आज अनस को कोर्ट में पेश करेगी। बसपा से विधायक रहे हाजी अलीम की नौ अक्टूबर 2018 की रात को गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद केस की पुलिस ने पड़ताल की। इसके बाद केस को सीबीसीआईडी को सौंपा गया। बुलंदशहर के पूर्व विधायक हाजी अलीम के मर्डर केस में सीबीसीआईडी ने हाजी अलीम के बेटे अनस को मेरठ से गिरफ्तार किया। सीबीसीआईडी की एसपी मोहिनी ने बताया कि अनस को बुलंदशहर कोर्ट में पेश करेेंगे। इस हत्या के मामले में कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। सदर विधानसभा क्षेत्र से दो बार बसपा के विधायक रह चुके हाजी अलीम ने सुसाइड नहीं किया था। सीबीसीआईडी मेरठ ने अपनी जांच में इसे हत्या माना है। गुरुवार को सीबीसीआईडी की एसपी मोहिनी पाठक ने बताया कि अलीम के बेटे अनस को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। नौ अक्टूबर 2018 में पूर्व विधायक हाजी अलीम का शव उनके ही घर मे गोली लगा हुआ मिला था। इस मामले में पूर्व विधायक के भाई एवं सदर ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मुकदमे में आत्महत्या मानकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। जिसके बाद पूर्व विधायक हाजी अलीम का बेटा अनस हाईकोर्ट गया और उसने हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीसीआईडी जांच के आदेश कराए थे। जिसके बाद सीबीसीआईडी मेरठ को यह जांच सौंपी गई थी। गुरुवार को सीबीसीआईडी की एसपी मोहिनी पाठक ने बताया कि पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि अभी वह हत्या का कारण नहीं बता पा रही हैं। उनका कहना है कि कोर्ट में पेश करने के बाद हत्या का कारण सार्वजनिक कर दिया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि पांच बजे के आसपास अनस को बुलंदशहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। सदर सीट से दो बार बसपा के टिकट पर विधायक रहे कद्दावर नेता हाजी अलीम की मौत की गुत्थी सीबीसीआईडी की टीम ने सुलझा दी है। बुधवार की देर रात सीबीसीआईडी इंस्पेक्टर ऋषि राम कठेरिया ने हाजी अलीम के बेटे अनस अलीम को गिरफ्तार कर लिया है। उसी कंकरखेड़ा थाने में रखा गया। यहां से कोर्ट में बुलंदशहर पेश करने के लिए सीबीसीआईडी की टीम अनस को लेकर रवाना हो गई। इंस्पेक्टर ऋषि राम कठेरिया ने बताया कि हाजी अनस के खिलाफ सभी सबूत पुलिस को मिल गए हैं। लम्बे समय से इस केस की पड़ताल में लगी सीबीसीआइडी की टीम मेरठ से बुलंदशहर तक पूर्व विधायक के हर जानने वाले के साथ ठिकाने की भी तहकीकात में लगी थी। इस हत्या के मामले में सीबीसीआइडी ने पूर्व विधायक हाजी अलीम के चालक साजिद के घर से .30 बोर की एक अवैध पिस्टल भी बरामद की थी। इसके बाद टीम साजिद को गिरफ्तार करके कोतवाली ले आई। यहां पर अवैध पिस्टल रखने का मुकदमा दर्ज कराया गया।

Related Articles

Back to top button