बसपा मुखिया ने बुलाई बैठक, होगी 2017 चुनाव की चर्चा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए हुए चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को मिली अच्छी कामयाबी से उत्साहित बसपा मुखिया मायावती ने वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव तैयारियों को धार देने के लिए कल पार्टी नेताआें की एक बैठक बुलाई है। बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा जिला इकाईयों के अध्यक्ष पार्टी समन्वयकों विधानसभा प्रभारियों के अलावा मौजूदा विधायकों और संभावित उम्मीदवारों को बुलाया गया है। बसपा नेता ने कहा कि हालांकि बैठक में आमंत्रित नेताआें और पदाधिकारियों को कार्यसूची पर तय एजेंडे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। बैठक में उन मुद्दों की जांच पड़ताल की जाएगी, जिन्हें उभारकर पार्टी पंचायत चुनाव में मिली कामयाबी को विधानसभा चुनाव में कामयाबी का आधार बना सकती है। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी की संभावनाआें मुद्दों और समीकरणों के बारे में क्षेत्रवार चयन एवं चर्चा पर विचार हो सकता है।