बहराइच में भर्ती किये जाएंगे सबसे ज्यादा शिक्षक, लखनऊ में सिर्फ 93
लखनऊ : राजधानी में मात्र 93, गोरखपुर में 624 और वाराणसी में 205 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 41556 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जिलेवार रिक्त पदों की संख्या जारी की। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। परिषद ने 20 मई को सभी 75 जिलों में 41556 सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। मंगलवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है, 28 अगस्त तक आवेदन किए जाएंगे। परिषद ने मंगलवार को सभी जिलों में भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या जारी की है। 31 अगस्त तक डाटा प्रोसेसिंग की जाएगी। 1 से 3 सितम्बर तक जिलों में काउंसलिंग की जाएगी। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर चयनित अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति का तोहफा दिया जाएगा।
मेरठ में 92, बागपत में 45, बुलंदशहर 462, गाजियाबाद में 5, हापुड़ में 55, गौतमबुद्ध नगर में 105, आगरा 448, फिरोजाबाद 392, मैनपुरी 531, अलीगढ़ 508, कासगंज 369, एटा 323, हाथरस 369, मथुरा 378, बरेली 600, बदायूं 805, पीलीभीत 323, शाहजहांपुर 530, इलाहाबाद 415, फतेहपुर 2000, प्रतापगढ़ 415, कौशाम्बी 322, वाराणसी 205, चंदौली 1520, गाजीपुर 184, जौनपुर 925, मिर्जापुर 578, सोनभद्र 1760, भदोही 139, लखनऊ 93, हरदोई 925, सीतापुर 925, रायबरेली 416, उन्नाव 648, लखीमपुर 786, गोरखपुर 624, देवरिया 601 और कुशीनगर में 740 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती की जाएगी। महाराजगंज 555, बस्ती 648, संतकबीर नगर 301, सिद्धार्थनगर 1840, झांसी 393, ललितपुर 347, जालौन 301, चित्रकूट धाम 1040, बांदा 486, महोबा 162, हमीरपुर 231, फैजाबाद 463, बाराबंकी 694, सुल्तानपुर 324, अमेठी 370, अम्बेडकर नगर 370, गोंडा 648, बलरामपुर 1600, बहराइच 2720, श्रावस्ती 1440, मुरादाबाद 416, संभल 324, रामपुर 555, बिजनौर 648, अमरोहा 416, कानपुर नगर 93, कानपुर देहात 254, इटावा 116, औरेया 324, फर्रुखाबाद 463, कन्नौज 347, आजमगढ़ 463, बलिया 470, मऊ 324, सराहनपुर 370, मुजफ्फर नगर 93 और शामली 116 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को सरवर की खराबी से परेशान होना पड़ा। अभ्यर्थियों ने बताया कि सरवर बार बार डाउन होने से रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने में काफी परेशानी हुई है।