बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का हुआ निधन, क्रिकेटर्स में शोक की लहर
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के सबसे पहले कप्तान शमीम कबीर का निधन हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तानी करने वाले शमीम कबीर ने ढाका शहर के एक अस्पताल में सोमवार की सुबह अंतिम सांस ली है। शमीम कबीर ने MCC के खिलाफ ढाका में जनवरी 1977 में बांग्लादेश की टीम का नेतृत्व किया था।
75 वर्षीय शमीम कबीर अपनी मृत्यु से पहले बुढ़ापे की जटिलताओं से पीड़ित थे। शमीम कबीर ने शहर के धनमंडी में ईडन क्लिनिक में अपनी अंतिम सांस ली। टीम के पूर्व कप्तान के निधन के बाद बांग्लादेश के क्रिकेटर्स में शोक की लहर है।
शमीम कबीर ने 1977 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। शमीम कबीर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू ईस्ट पाकिस्तान के लिए कराची ग्रीन के खिलाफ नवंबर 1961 में किया था। शमीम कबीर ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 17.86 के औसत से 411 रन बनाए थे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 89 रन था जो उन्होंने ईस्ट पाकिस्तान रेलवे के खिलाफ बनाया था।
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले शमीम कबीर कभी-कभार विकेटकीपिंग भी करते थे। शमीम कबीर के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कमान रकीबुल हसन के हाथ में आई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शमीम कबीर क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़ गए और उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट में खूब विकास किया। शमीम कबीर की ही बदौलत बांग्लादेश आज क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेल रही है।