बांग्लादेश नौका दुर्घटना, 118 की मौत की आशंका
ढाका। मध्य बांग्लादेश में बहने वाली पदमा नदी में 250 यात्रियों को ले जा रही खचाखच भरी नौका पलट जाने से कम से कम 118 लोगों के मारे जाने की आशंका है। गहरे पानी में नौका का पता लगाने के प्रयास अभी भी जारी हैं। मजिस्ट्रेट अबुल कलाम ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पांच और शव आज पानी की सतह पर उतराते मिले।’’ यह शव केंद्रीय मुंशीगंज के दुर्घटनास्थल से कई मील की दूरी पर निचले इलाके में स्थित हायमेशर से मिले हैं। उनकी इस टिप्पणी से पहले अधिकारियों ने कहा था कि 118 यात्री अभी भी लापता हैं और बचावकर्ताओं को भय है कि वे डूबी हुई नौका पिनाक-6 में फंसे हुए हैं या फिर मानसून की बारिश से उफनती नदी पदमा की लहरों में कहीं बह गए हैं। उग्र नदी की एक ऊंची लहर ने सोमवार को नौका को उलट दिया था। पदमा नदी को पार करने जा रही इस नौका में इसकी क्षमता से लगभग दोगुने यात्री सवार थे। हालांकि जहाजों और तेज गति से चलने वाली नौकाओं के जरिए दुर्घटना के कुछ घंटों बाद 100 से ज्यादा यात्रियों को बचा लिया गया था। प्रशासन ने नौका का पता लगाने के लिए दो बचाव जहाजों को लगाया है जबकि नौसेना और तटरक्षक गोताखोर बचाव कार्यों के लिए अग्निशमन ब्रिगेड के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि तेज बहाव और खराब मौसम के कारण उनके लिए पानी के नीचे नौका का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। बांग्लादेश जल यातायात प्राधिकरण के एक अधिकारी ने स्वीकार किया कि एक छोटे से क्षेत्र को स्कैन करने की क्षमता रखने वाला उनका सोनार तंत्र नौका का पता लगाने में अप्रभावी साबित हो रहा है क्योंकि ऐसा संभव है कि पानी के नीचे का तेज बहाव नौका को उस स्थान से कहीं दूर बहाकर ले गया हो, जहां वह डूबी थी। अपने लोगों के इंतजार में नदी के तट पर जमा हुए सैंकड़ों परिजन ने अधिकारियों की ‘अक्षमता’ के विरोध में पास के राजमार्ग को थोड़े समय के लिए बाधित किया।