अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का निशाना बने हिंदू लेक्चरर जानलेवा हमला

एजेंसी/ bangladesh_hindu_attack_16_06_2016ढाका। बांग्लादेश में बुधवार को हिंदू लेक्चरर रिपन चक्रबर्ती (50) कट्टरपंथियों का निशाना बने। हमलावरों ने दक्षिणी बांग्लादेश के मदारीपुर स्थित रिपन के घर में घुसकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष विचार रखने वालों पर हो रहे हमलों की कड़ी में यह ताजा घटना है। लेकिन लेक्चरर इस हमले में जीवित बच गए।

पुलिस ने बताया कि नजीमुद्दीन सरकारी विश्वविद्यालय कॉलेज में गणित के लेक्चरर 50 वर्षीय रिपन चक्रवर्ती पर मदारीपुर स्थित उनके आवास पर बुधवार की शाम जानलेवा हमला हुआ।

तीन हमलावरों ने घर में घुसकर चक्रवर्ती के सिर, गर्दन और कंधे पर हमला किया। इस पर उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसियों ने पहुंचकर एक हमलावर को पकड़ लिया। हालांकि बाकी हमलावर भाग निकले।

मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक सरवर हुसैन ने कहा, हिरासत में लिए गए हमलावर से हम पूछताछ कर रहे हैं। हमें संदेह है कि वह किसी आतंकवादी समूह का सदस्य हो सकता है।

पुलिस के एक उपनिरीक्षक ने बताया कि तीन हमलावरों ने रिपन के मकान का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलते ही उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए चक्रवर्ती का दक्षिण-पश्चिमी बारिसाल सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 
 

Related Articles

Back to top button