अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 17

ढाका: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है. महामारी बच चुके इस वायरस से अब तक कई लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. दिन-प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस वायरस ने बांग्लादेश में भी अपने पैर पसारने शुरू दिए हैं. गुरुवार को बांग्लादेश में तीन नए कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है.

नए मरीजों में वायरस की पुष्टि महामारी विज्ञान, रोग नियंत्रण और अनुसंधान संस्‍थान (आईईडीसीआर) ने की है. वायरस की पुष्टि होने के बाद तीनों मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बताते चलें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 30 जनवरी 2020 को कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था.

WHO की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये वायरस 166 देशों में फैल चुका है. वहीं 207,860 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि 8,657 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ भारत में ही अबतक 151 मामलें सामने आ चुके हैं. जबकि तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button