राज्य

बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर, 712 ग्राम सोना जब्त

कोलकाता। महानगर से सटे उत्तर 24 परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने एक सोना तस्कर को धर दबोचा है। उसके पास से 712 ग्राम सोना बरामद हुआ है। सोने की अनुमानित कीमत 34.15 लाख रुपये है।

बीएसएफ की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि गुरुवार रात 11:00 बजे के करीब बीएसएफ जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले के सीमा चौकी बिठारी क्षेत्र में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बांग्लादेश से भारत आते दिखा। वह अमुदिया से मसलन्दपुर की तरफ से जा रहा था। जवानों को देखकर मोटरसाइकिल सवार वापस अमुदिया की तरफ भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने मोटरसाइकिल सवार को धर दबोचा और उसकी तलाशी ली। जवानों ने उसके पास से 712 ग्राम सोना बरामद किया गया।

जवानों ने तस्कर को हिरासत में ले लिया प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसकी पहचान हाफ़िजूल सरदार (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है। तस्कर हाफ़िजूल सरदार ने बताया कि वह भारतीय है और पिछले कुछ समय से विभिन्न प्रकार की तस्करी में शामिल है। उसने बताया कि गुरुवार सुबह उसने इस सोने की खेप को अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बांग्लादेशी तस्कर रफ़िकुल गाजी (जिला-सतखीरा) से लिया था और उसे मसलन्दपुर निवासी सफ़िकुल सरदार को देने मसलन्दपुर बाजार जा रहा था। बीएसएफ जवानों ने जब्त सोने को कस्टम कार्यालय तेन्तुलिया को सौंप दिया है।

जवानों के सोना जब्त कर 112वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर चंद्रशेखर अपने साथ परदीप वर्मा को लेकर मौके पर पहुंचे। जवानों की बड़ी सफलता और मनोबल बढ़ाने के लिए मौके पर पहुंचकर जवानों की पीठ थपथपाई। उन्होंने बताया कि तस्करी को रोकने के लिए उन्होंने अपने इलाके के पुलिस अधिकारियों तथा अन्य एजेंसियों से भी तस्करी को खत्म करने तथा तस्करी में शामिल लोगों को कठोर दंड दिलाने में सहयोग मांगा है।

Related Articles

Back to top button