राज्यराष्ट्रीय

बांग्लादेशी आतंकियों के निशाने पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी!

pranab jeeमुरादाबाद. खुफिया एजेंसियों से मिले संकेतों पर अगर भरोसा किया जाए तो देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनका पूरा परिवार बांग्लादेशी आतंकियों के निशाने पर है। एक समाचार वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक मुरादाबाद जेल में हत्यारोपी से राष्ट्रपति भवन और पश्चिम बंगाल की बीएसएफ बार्डर चौकी के नक्शे मिलने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है। इस पर खुफिया एजेंसियों की नजर है। गौरतलब है कि रविवार को मुरादाबाद जिला कारागार समेत प्रदेशभर की समस्त जेल में की गई छापामार कार्रवाई के दौरान प्रशासन के उस समय होश उड़ गए थे, जब हत्या में बंद पश्चिम बंगाल के दीनाजपुर के सद्दीक से राष्ट्रपति भवन के अलावा पश्चिमी बंगाल के बीएसएफ की सुरक्षा चौकियों के नक्शे मिले थे। इसके बाद शासन-प्रशासन ने सद्दीक का रिकार्ड खंगालना शुरू किया तो उसकी चुप्पी ने अफसरों की नींद उड़ा दी।
आइबी, एटीएस और एसआइबी टीमों ने सद्दीक से छह चरणों में पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस बीच, खुफिया टीमों ने सद्दीक से मिले नक्शों को जोडऩा शुरू किया तो सनसनीखेज संकेत मिले। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वीरभूमि जिले के निवासी हैं और जिन बीएसएफ बार्डर चौकियों के नक्शे मिले हैं, वो राष्ट्रपति के गृहनगर से मात्र दस से पंद्रह किमी की दूरी पर हैं, जबकि सद्दीक पश्चिम बंगाल के दीनाजपुर जिले का है और उसका पैतृक घर बांग्लादेश में है। साथ ही, उसके कई रिश्तेदार अभी बांग्लादेश में ही रहते हैं।इस घटना के बाद बुधवार को देर रात पश्चिम बंगाल से बीएसएफ की एक विशेष टीम मुरादाबाद पहुंची।

Related Articles

Back to top button