बांग्लादेशी फैंस ने किया धौनी का अपमान,कभी नहीं भूलेगा हिंदुस्तान!
नई दिल्ली : एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का महामुकाबला बांग्लादेश से होगा। शुक्रवार को होने वाले इस खिताबी मुकाबले से पहले बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया। ये पहला मौका नही है जब भारत और बांग्लादेश की टीम एशिया कप का फाइनल खेलेंगी। इससे पहले भी 2016 में खेेले गए एशिया कप का फाइनल इन दोनों टीमों के बीच ही हुआ था। 2016 में खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच से पहले बांग्लादेशी कुछ फैंस ने एक ऐसी हरकत की थी, जिसकी आलोचना पूरी दुनिया ने की थी। बांग्लादेशी फैंस ने टीम इंडिया की बेइज्जती की थी।2016 में जो एशिया कप खेला गया था, वो टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। इसके अलावा जितने भी एशिया कप खेले गए हैं वो सभी 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेले गए हैं। 2016 का खिताबी मुकाबला इस बार की तरह ही भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच होना था, लेकिन इस खिताबी जंग से पहले बांग्लादेशी फैंस ने एक ऐसी हरकत की जो बर्दाश्त करने लायक नहीं थी। बांग्लादेशी फैंस ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का ऐसा पोस्टर बनाया जिसमें उनकी कटी हुई गर्दन बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद के हाथों में थी। उस समय महेंद्र सिंह धौनी टीम इंडिया के कप्तान थे और भारतीय कप्तान का ये अपमान पूरे देश की बेइज्जती थी। हालांकि बांग्लादेशी फैंस की इस हरकत की वजह से उन्हें चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा था।