बांदा में आपस में भिड़े कांग्रेसी
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
बांदा: उत्तरप्रदेश में अपने वजूद के लिए जद्दोजहद कर रही कांग्रेस अपने ही अंतर्कलह से जूझ रही है। इसी की एक बानगी बांदा में देखने को मिली जहां मिशन 2017 के लिए कांग्रेसियों में जान फूंकने आये प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को कार्यकर्ताओं की बदसलूकी का शिकार होना पड़ा।आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस की दिशा और दशा बदलने के मक़सद से बांदा एक समारोह में आये थे। मंच पर कई विधायक और सांसद की मौजूदगी में कई पुराने कांग्रेसी दिग्गज अपना आपा खो बैठे और स्थानीय गुटबाज़ी और पार्टी में वीआईपी कल्चर को लेकर जमकर बवाल किया। प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही स्थानीय और प्रदेश में महत्वपूर्ण पद पर काबिज़ नेताओं पर पक्षपात और जातीयता का गंभीर आरोप तो लगाये ही साथ ही टिकट वितरण में भी पक्षपात को लेकर जमकर हंगामा किया गया। कार्यकत्र्ताओं के बवाल से अवाक प्रदेशाध्यक्ष और उनके साथ आये दिग्गजों ने किसी तरह इन कार्यकत्र्ताओं को शांत कराया।जब इस गुटबाज़ी और असंतोष को लेकर मीडिया ने मधुसूदन मिस्त्री से सवाल किया तो वो सवालो से कन्नी काटते दिखाई दिए। दिलचस्प बात ये रही की प्रदेश अध्यक्ष को इस बगावती हंगामे में कार्यकत्र्ताओं का पार्टी नेतृत्व पर गुस्सा नहीं बल्कि कोंग्रेसियों का उत्साह नजऱ आता है। मिस्त्री ने केंद्र की मोदी सरकार को उद्योगपतियों का हितैषी बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बीजेपी सरकार पर आम जनता को कोई राहत न देने वाली सरकार बताते हुए मिस्त्री ने पेट्रोल की बढ़ी कीमत पर भी सरकार को जनविरोधी बताया।