![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/T3_26.jpg)
यदि आप बाइक के दीवाने है तो सफर के लिए बाइक राइड चुने, ऐसी बाइक राइड जिसे आप बिलकुल भी छोड़ना नहीं चाहेंगे. भारत ऐसा देश है जहां जंगलों, जानवरों, पेड़-पौधों, समुद्र, झरनों और प्राकृतिक सौंदर्य की भरमार है. भारत में हर जगह आपको प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा मिलेगा.यदि आप बाइक के दीवाने है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाइक राईड्स के बारे में बताने जा रहे है जो आप बिलकुल भी छोड़ना नहीं चाहेंगे. मनाली से लेह तक की यात्रा बाइकर्स के लिए सऊदी अरब के मक्का मदीना जैसी है. मगर यह यात्रा सिर्फ उन प्रोफेशनल बाइकर्स के लिए है जिन्हें बाइक चलने का पहले से अच्छा अनुभव हो. अपने साथ फर्स्ट एड बॉक्स और गाड़ी ठीक करने के सामान होना जरूरी है.
यदि आप बैंगलोर में रहते है तब 6 घंटे की दूरी पर कोली हिल्स जा सकते है. कोली पहाड़ियों पर ट्रेकिंग कर सकते है. सिलीगुड़ी से युक्सोम की और भी रुख कर सकते है, सिलीगुड़ी से बाइक से निकलेंगे तो आपको रास्ते में दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और सिक्किम की खूबसूरत जगहों के नज़ारे देखने को मिलेंगे.