बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी
साल के आखिरी कारोबारी दिन रुपये में मजबूती और एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी 10, 900 के पार निकल गया. करीब 9.47 में सेंसेक्स 127.93 अंकों की बढ़त के साथ 36,204.65 पर कारोबार कर रहा था. कारोबार में बैंक निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा तेजी है.
बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 269.44 अंकों की तेजी के साथ 36,076.72 पर और निफ्टी 80.10 अंकों की तेजी के साथ 10,859.90 पर बंद हुआ था . वहीं बीते सप्ताह गुरुवार को सेंसेक्स 157.34 अंक बढ़त के साथ 35,807.28 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 49.95 अंक बढ़त के साथ 10,779.80 अंक पर बंद हुआ.
इन शेयरों में रही तेजी
शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, वेदांता, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एसबीआईएन, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, एलएंडटी और भारती एयरटेल है.वहीं लूजर्स शेयर की बात करें तो आईसीआईआई बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, ओएनजीसी और कोटक बैंक हैं.
रुपये का हाल
वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. रुपये 14 पैसे की बढ़त के साथ 69.80 के स्तर पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे चढ़कर 69.94 के स्तर पर बंद हुआ था.