व्यापार

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 139-निफ्टी 13 अंकों की बढ़त के साथ खुला

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन लाल निशान के नीचे बंद होने के बाद शेयर बाजार ने मंगलवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बढ़त के साथ शुरुआत की.बाजार में तेजी, सेंसेक्स 139-निफ्टी 13 अंकों की बढ़त के साथ खुला

सुबह सेंसेक्स ने 139 अंक बढ़कर 33,914 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 13 अंक की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 10,391 के स्तर पर खुला. सोमवार की तरह ही मंगलवार को पीएसयू बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को म‍िल रही है.

हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार नीचे आना शुरू हो गया है. अभी (9.34AM) पर सेंसेक्स जहां  62.35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी बढ़त कम हो गई है. यह 8.15 अंक गिरकर 10,386.55 के स्तर पर है.

शुरुआती कारोबार में भारतीएयरटेल , टाटा स्टील और टीसीएस के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि पीएसूय बैंकों के शेयरों के साथ ही कोटकबैंक के शेयरों में भी  गिरावट नजर आ रही है्

बीते हफ्ते पंजाब नेशनल बैंक में सामने आए 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का असर सोमवार को शेयर बाजार पर एक बार फिर हावी रहा. हालांकि सुबह की शुरुआत बाजार में हरे निशान के बावजूद दिन के कारोबार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. भारतीय बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 0.7 फीसदी गिरकर बंद हुए.

दिन के कारोबार में निफ्टी ने 10,303 अंकों तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 33,354 तक लुढ़ककर कारोबार करता देखा गया. लेकिन कारोबार बंद होते वक्त निफ्टी 10,378 के पास बंद हुआ है और सेंसेक्स 33,775 के करीब बंद हुआ. इस तरह दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में 75 अंकों की रिकवरी देखने को मिली है जबकि सेंसेक्स 220 अंक रिकवर हुआ है.

Related Articles

Back to top button