व्यापार

बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 93-निफ्टी 20 अंक बढ़कर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. सोमवार को वैश्व‍िक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की.बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 93-निफ्टी 20 अंक बढ़कर खुला

इसके बूते सेंसेक्स ने 93 अंक की बढ़त के साथ  33,269 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 20 अंक की बढ़ोतरी के साथ

10,215 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. कारोबार की शुरुआत में आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है.

रुपया भी हुआ कमजोर:

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रुपये ने भी कमजोरी के साथ की है. डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर खुला. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 65.07 के स्तर पर खुला.

पिछले कारोबारी हफ्ते का आख‍िरी दिन शेयर बाजार के लिए बेहतर नहीं रहा. सुबह गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भारी गिरावट के साथ हुआ. शुक्रवार को हैवीवेट शेयरों में कमजोरी की वजह से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली.

शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 509.54 अंक गिरकर 33,176.00 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 165 अंक टूटकर 10,200 से नीचे बंद हुआ है. निफ्टी 10,195.15 के स्तर पर बंद हुआ.

 

Related Articles

Back to top button