बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स 359 अंक मजबूत
मुंबई : बाजार में पिछले छह कारोबारी दिनों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 359 अंक चढ़कर 26,840.50 अंक पर बंद हुआ। एमएससीआई सूचकांक में चीन के कुछ प्रमुख शेयरों को शामिल करने के बारे में निर्णय टाले जाने के बाद भेल, बजाज आटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से यह तेजी आयी। साथ ही डालर के मुकाबले रपया मजबूत होकर 63.83 पर पहुंचने से भी धारणा मजबूत हुई। सेंसेक्स मजबूत होकर 26,517.32 अंक पर खुला और एक समय प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से 26,934.74 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स में थोड़ी गिरावट आयी और अंत में यह 359.25 अंक या 1.36 प्रतिशत मजबूत होकर 26,840.50 अंक पर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1,367.64 अंक की गिरावट आयी थी। 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 102.05 अंक या 1.27 प्रतिशत गिरकर 8,124.45 अंक पर बंद हुआ।