अजब-गजब
‘बाजीराव मस्तानी’ का नया गाना ‘अलबेला सजन आयो रे’ रिलीज


इस गाने की एक और खास बात यह है कि ये वहीं गाना है जो साल 1999 में रिलीज हुई संजय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था।
हालांकि इस गाने में कुछ कुछ बदलाव किए गए है। इस फिल्म में गाने को अपनी आवाज दी है शशि सुमन, कनिका जोशी, कुणाल पंडित। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा था कि इस गाना में रणवीर और दीपिका दिखेंगे, लेकिन ये गाना रणवीर-प्रियंका पर फिल्माया गया है। बता दें कि, ये फिल्म 18 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज होगी।
देखें गाना: