बात हो गई पक्की, इस दिन विराट अनुष्का करेंगे शादी
एजेन्सी/ क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का के बीच रूठने मनाने का दौर खत्म हो गया है खबर है कि वे जल्द ही सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. जी हां, आपने ठीक सुना दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. पहले खबर थी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ब्रेकअप हो चुका है लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए टी-20 मैच में पाकिस्तान के साथ मुकाबले में इंडिया की जीत के बाद अनुष्का के दिल में विराट के लिए फिर से प्यार हिलोरे लेने लगा है. यही नहीं अनुष्का ने विराट को मैसेज भेजकर बधाई दी है. उस समय कहा जा रहा था कि अनुष्का के भाई इन दोनों का पैचअप करवाने की कोशिश कर रहे हैं. खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि विराट और अनुष्का के बीच आई दूरियों की वजह ‘बॉम्बे वेलवेट’ का फ्लॉप होना है. दरअसल विराट ने इस फिल्म पर 40 करोड़ रुपए लगाए थे लेकिन 120 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर सिर्फ 24 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी. खबरों अनुसार इन्ही पैसों को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी और अनुष्का ने विराट के बर्ताव से परेशान होकर उनसे बात करना छोड़ दिया था. आपको बता दें…
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिश्ते को लेकर अनुष्का की दादी ने एक बड़ा खुलासा किया है. फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की दादी उर्मिला शर्मा का कहना है कि अनुष्का और विराट आज से नहीं बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं. पूरा परिवार विराट को अच्छे से जानता है.
अनुष्का जब छोटी थी, विराट के घर आने पर उसके साथ खूब क्रिकेट खेला करती थी. मुझे नहीं मालूम, अब क्या है? लेकिन जो भी मैंने सुना है, अगर वैसा है तो मुझे अनुष्का-विराट के रिश्ते से कोई एतराज नहीं है. मुझे तो विराट वैसे भी बचपन से बहुत पसंद रहा है.
विराट से रिश्ते के सवाल पर उर्मिला बोलीं, अनुष्का के पिता सैन्य अधिकारी रहे. उनके बंगलूरू में रहने के दौरान पोता (अनुष्का का भाई) कर्णेश क्रिकेट खेलता था. उस वक्त विराट भी टीम में उसके साथ था.
तब विराट कई बार कर्णेश के साथ घर आया करता था. उर्मिला के मुताबिक कई बार वह जब बच्चों से मिलने बंगलूरू जाती थीं, तो विराट से मुलाकात होती थी. कहा- ‘विराट बड़ा अच्छा बच्चा है. बड़ों का बहुत सम्मान करता है.’