अन्तर्राष्ट्रीय
बान ने दक्षिणी सूडान में हिंसा रोकने की अपील की
मनीला (एजेंसी) । संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने एक बयान में दक्षिणी सूडान के सभी राजनीतिक सैन्य और मिलीशिया नेताओं से दुश्मनी त्यागने और नागरिकों के खिलाफ हिंसा बंद करने का आग्रह किया है। बान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा है ‘‘मैं जिनतनी घोर शब्दों में हो सकती है अकोबो में हमारे शिविर पर 19 दिसंबर को हुए खतरनाक हमले की निंदा करता हूं। इस हमले में वहां शरण लिए नागरिकों का बचाव करते हुए दो संयुक्त राष्ट्र शांतिकर्मी शहीद हो गए।’’ गुरुवार को जोंगलेई प्रांत के अकोबो कस्बे में संयुक्त राष्ट्र के शिविर पर हुए हमले में वहां शरण लिए कम से कम 2० नागरिक मारे गए। इस हमले में दो भारतीय शांतिकर्मी के शहीद होने की पुष्टि की गई है।