टॉप न्यूज़राज्य
बाबरी विध्वंस केस: CBI की SC से मांग, आडवाणी सहित 12 नेताओं पर दर्ज हो केस
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में फंसे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एएनआई की खबर के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत14 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश का केस चलाया जाना चाहिए। सीबीआई के मुताबिक इन सभी के खिलाफ लखनऊ की कोर्ट में ट्रायल चलाया जाए।
मोदी सरकार के निशाने पर आए नौकरशाह, ठिकानों पर छापेमारी जारी
कोर्ट ने कहा था कि सिर्फ तकनीकी आधार पर किसी को राहत नहीं दी जा सकती है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा था कि मामले की सुनवाई दो अलग-अलग अदालतों में चलाने के बजाए एक ही जगह क्यों न की जाए।
योगी का फरमान, अब यूपी में होगा सातों दिन काम…
कोर्ट ने कहा कि रायबरेली में चल रही सुनवाई को लखनऊ ट्रांसफर क्यों न कर दिया जाए क्योंकि इससे जुड़ा का एक मामला पहले ही वहां पर चल रहा है। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विशेष अदालत के फैसले की पुष्टि करते हुए आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) हटा दिया था।