राष्ट्रीय
बाबा भोले को खुश करने के लिए नंगे पांव अंगारों पर दौड़े भक्त
एजेन्सी/ हमारे देश के अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग मान्यताएं देखने को मिलती हैं. ऐसी ही रांची में श्री शिव मंडा पूजा के दौरान फुलखुंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 11 दिवसीय श्री शिव मंडा पूजा के 9वें दिन मंगलवार को फुलखुंदी कार्यक्रम हुआ. जिसमें भक्तों ने नंगे पांव अंगारों पर चलकर अपनी भक्ति का परिचय दिया. भक्ती में रमे भक्तों अंगारे महसूस तक नहीं होते. वो तो बस इस पर चलते जाते हैं. इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग जुटे थे.कार्यक्रम के पहले मंदिर के पुजारी ने आग पर गंगा जल छिड़कर मंत्रोच्चारण किया. इसके बाद शिव भक्त एक-एक कर आग में चले. सदियों से ये मान्यता चली आ रही है. इस पूजा के दौरान शिवलिंग पर पान, लौंग, कसैली और अक्षत चढ़ाया जाता है.