अजब-गजबमनोरंजन

बाबा रामदेव पर बनी फिल्म का प्रोमो, 1 मई को स्क्रीनिंग

30-1462011911-baba-ramdev-603नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण पर फिल्म इस वक्त चर्चा में है। हो भी क्यों न देश के राजनेताओं समेत करोड़ों लोग इस मूवी को देखना चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो 1 मई को सुबह 7:30 बजे और सुबह 9:30 बजे सोनी टीवी पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जायेगी। View Photos बाबा रामदेव के समर्थक जहां इस मूवी को लेकर बहुत उत्साहित हैं, वहीं उनके विरोधी इसे महज पैसा कमाने का जरिया और खुद की ब्रांडिंग बता रहे हैं। और सुनिये देश के कई स्कूल कॉलेजों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस मूवी को दिखाये जाने की योजना बनायी जा रही है।

बाबा रामदेव पर फिल्म के बारे में फिल्म की लेखक एवं निर्देशक कविता चौधरी ने कहा है कि इस फिल्म में बाबा रामदेव और बालकृष्ण के जीवन को दर्शाया जायेगा। यह दिखाया गया है कि किस तरह दोनों ने कड़ी मेहनत करते हुए जमीन से ऊपर उठकर पतंजलि योगपीठ जैसी संस्था को स्थापित किया। देखें फिल्म का प्रोमो फिल्म में बाबा रामदेव साइकिल चलाते दिखाई देंगे। साथ ही कई सीन ऐसे हैं, जहां बाबा रामदेव भीड़ के बीच धक्के खाते और वाहनों के पीछे दौड़ते दिखाई दिये। खास बात यह है कि इस मूवी में बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने खुद अपने किरदार निभाये हैं। यह फिल्म बाबा और बालकृष्ण की दोस्ती की भी कहानी कहती है।

Related Articles

Back to top button