
उत्तर प्रदेश
बाराबंकी में पटाखे की दुकान में विस्फोट, तीन की मौत, कई घायल
बाराबंकी के कोतवाली राम सनेही घाट में स्थित एक आतिशबाजी की दुकान में आग लग जाने से जबरदस्त विस्फोट हो गया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई घायल हो गए है।
आग किन कारणों से लगी अब तक पता नहीं चल सका है। बताते हैं कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास का इलाका दहल उठा। घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई है। जानाकारी के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इससे दो मंजिला इमारत ढह गई।