राष्ट्रीय
बारिश और भूस्खलन की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा बहाल
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से रोकी गई अमरनाथा यात्रा फिर बहाल कर दी गई। श्राइन बोर्ड के अनुसार, मौसम में सुधार होने के बाद पहलगाम और बालटाल मार्गों से अमरनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है। आपको बता दें कि इससे पहले खराब मौसम के बावजूद अमरनाथ की पवित्र गुफा में कड़ी सुरक्षा के बीच आज 6,000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। 2,481 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से 66 गाडयिों में यात्रा के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में1638 पुरष, 663 महिलाएं और 180 साधु शामिल हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा पिछले साल के 48 दिनों की तुलना में आठ दिन कम होगी और यह सात अगस्त को श्रवण पुर्णिमा (रक्षा बंधन) को खत्म हो जाएगी।