राष्ट्रीय

बाहुबली शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जाना होगा तिहाड़ जेल

पटना : देश की सबसे बड़ी अदालत ने बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को आदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर शहाबुद्दीन को सिवान जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन पर सुनवाई करते हुए बिहार सरकार को फरमान सुनाया कि वह पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से कराने की व्यवस्था करे. शहाबुद्दीन के सभी केस बिहार में ही चलेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निष्पक्ष ट्रायल कराना कोर्ट की जिम्मेदारी है. कोर्ट ने अपने फरमान में साफ किया कि बिहार से दिल्ली लाते वक्त शहाबुद्दीन को कोई विशेष सुविधा न दी जाए.
यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट को आदेश दिया है कि वह शहाबुद्दीन से सम्बंधित लंबित मामलों का निपटारा अगले चार माह के भीतर करे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश देने संबंधी मामले में सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तारीख तय की है. गौरतलब है कि पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन और अपने तीन बेटों को खो चुके चंदाबाबू ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर शिफ्ट किए जाने की मांग की थी. ताकि वह बिहार में उनके खिलाफ चले रहे मामलों को प्रभावित न कर सके.
बाद में कोर्ट ने आशा रंजन और चंदाबाबू की याचिकाओं को एक कर दिया था और बुधवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सिवान जेल से तिहाड़ जेल भेजने का फरमान सुना दिया. बताते चलें कि पिछले साल 7 सितंबर को शहाबुद्दीन को जमानत मिल गई थी. वह 9 सितंबर को जेल से बाहर आ गए थे. लेकिन जमानत रद्द हो जाने की वजह से उन्हें 30 सितंबर को वापस जेल जाना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button