मनोरंजन

बिग बॉस—13 में माहिरा की गर्दन पर निशान देख सिद्धार्थ ने ली चुटकी

नई दिल्ली : टेलीविजन शो बिग बॉस—13 शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला के दुश्मन बने माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा अब सिद्धार्थ के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते दिख रहे हैं. बिग बॉस के बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला माहिरा शर्मा के साथ मस्ती मजाक करते हुए भी नजर आए. दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में लिविंग रूम में बैठे हुए सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा की गर्दन पर एक निशान नजर आता है. निशान को देखने के बाद सिद्धार्थ माहिरा की खिंचाई करते हुए कहते हैं कि क्या ये लव बाइट है? माहिरा सिद्धार्थ के इस कमेंट पर कहती हैं कि ये इंफेक्शन है. लेकिन उसी समय शेफाली जरीवाला और पारस छाबड़ा भी माहिरा की गर्दन पर हुए निशान को लेकर उनकी खिंचाई करने लगते हैं.

सिद्धार्थ मजाकिया अंदाज में कैमरे में देखकर कहते हैं कि मैं ये सोच रहा हूं कि ये निशान देखकर उनकी मां क्या सोचेंगी. लेकिन माहिरा कहती हैं कि ये सिर्फ एक इंफेक्शन है. लेकिन सिद्धार्थ इसपर माहिरा का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि फिर तो तुम्हारी मॉम ने ये भी देखा होगा कि इंफेक्शन कैसे हुआ और वायरस ने कैसे तुमपर अटैक किया. इसके बाद सिद्धार्थ, शेफाली जरीवाला, पारस भी खूब हंसते हैं. माहिरा ने इन सारी बातों का खुलकर जवाब तो नहीं दिया है. लेकिन ये बिग बॉस के घर में रोमांस के शुरू होने की दस्तक जरूर है. गौरतलब है कि शो में माहिरा का पारस के साथ सबसे स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. दोनों एक दूसरे के साथ साय की तरह रहते हैं और एक दूसरे का खुलकर सपोर्ट भी करते हैं.

Related Articles

Back to top button