राष्ट्रीयलखनऊ

बिजली आपूर्ति के लिए कदम न उठाए गए तो आन्दोलन

congress logoकांग्रेस ने दी चेतावनी
लखनऊ। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने आम जनता को सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कदम न उठाये तो कंग्रेस पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी। कांग्रेस प्रवक्ता अमर नाथ अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की अर्कमण्यता के चलते प्रदेश में व्याप्त भीषण बिजली संकट से आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हो चुका है और जनता सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है। उन्होने कहा कि दूर प्रदेश के तमाम अस्पतालों में भी बिजली की अनुपलब्धता के चलते मरीज परेशान हैं और अस्पतालों में आपरेशन भी नहीं हो पा रहे हैं। किसानों को खरीफ की फसल की बुआई के लिए बिजली की कमी के चलते सिंचाई हेतु पानी नहीं मिल रहा है जिससे किसानों में व्यापक असंतोष है, साथ ही बिजली की आपूर्ति न होने के कारण प्रदेश का उद्योग जगत भी ठप हो गया है। प्रदेश सरकार के लिए यह बहुत ही शर्म का विषय है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को अविलम्ब व्यवस्थित करते हुए जनता को सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये और विद्युत मूल्य में कोई भी बढ़ोत्तरी करने का प्रयास न करें, क्योंकि प्रदेश में पहले से ही कई तरह के सरचार्जों के माध्यम से विद्युत दरें बढ़ी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button