अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीय

बिजली की दरें चार रुपये प्रति यूनिट रहने की उम्मीद

नयी दिल्ली : आने वाले दो महीनों में मानसून की प्रगति के चलते पवन ऊर्जा की उपलब्धता से अगले दो महीनों में देश में बिजली की हाजिर दरें चार रुपये प्रति यूनिट रह सकती हैं।भारतीय ऊर्जा सूचकांक पर बिजली की औसत हाजिर दरें 27 अप्रैल 2018 तक 4.01 रुपये प्रति यूनिट रहीं। बीते मार्च में भी यह 4.01 रुपये प्रति यूनिट थी लेकिन यह फरवरी के 3.22 रुपये प्रति यूनिट के मुकाबले अधिक रहीं। जबकि फरवरी और मार्च 2017 में यह दर 2.5 रुपये प्रति यूनिट थी। लेकिन पिछले साल अप्रैल में यह मामूली तौर पर बढ़कर 2.7 रुपये प्रति यूनिट हो थी।

Related Articles

Back to top button