ज्ञान भंडार

बिजली विभाग में बड़ी भर्ती, 34000 रुपए तक सैलरी

govt-jobs-in-electricity-department-56b4c83293129_exlstदस्तक टाइम्स एजेन्सी/
बेरोजगार युवाओं के लिए बिजली विभाग में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आया है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियरिंग और अपर डिवीजन क्लर्क के 317 पदों पर भर्ती निकली है।

वेतनमान के तौर पर 5,200 रुपये से 34,800 रुपये और ग्रेड पे के तौर पर 5,400 रुपये तक द‌िये जाने का प्रावधान है।

निर्धारित पदों पर अधिकतम 42 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा में निर्धारित नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है।

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

शैक्षिक योग्यता के तौर पर असिस्टेंट इंजीनियर पद के आवेदकों के लिए इंजीनियरिंग की संबंधित ट्रेड में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए। इसके अलावा 10वीं स्तर पर हिंदी/संस्कृत का अध्ययन किया होना चाहिए। अपर डिवीजन क्लर्क के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में 60 प्रतिशत अंकों से पूर्णकालिक स्नातक डिग्री या एमसीए/एमएससी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा 10वीं स्तर पर हिंदी/संस्कृत का अध्ययन किया हो।

आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है।

आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइटwww.hvpn.gov.in /www.dhbvn.org.in पर लॉग ऑन करें।

Related Articles

Back to top button