बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंची. यह पहला मौका था, जब बिपाशा और करण शादी के बाद मीडिया से रूबरू हुए.
इस दौरान सेट को फूलों से सजाया गया. बिपाशा के पति करण उनके लिए रिक्शा तक चलाने को तैयार हो गए. करण ने बिपाशा को रिक्शा राइड दी.
न्यूली मैरिड कपल खूब इन्जॉय करते नजर आ रहे थे. दोनों ने वहां सेल्फी भी ली.
डॉक्टर मशहूर गुलहाटी ने करण और बिपाशा को अपना परिचय दिया.
डॉक्टर मशहूर ने करण को लगाने के लिए अपना इंजेक्शन तैयार कर लिया, जिसे देख करण डर रहे थे. बिपाशा अपने पति को दिलासा देती दिखीं.
शो के दौरान बातचीत में बिपाशा ने बताया कि वो दोनों साथ में खूब धूमे हैं लेकिन अपने टिपिकल हनीमून पर ज्यादा समय नहीं दे पाए हैं. आने वाले सालों में वे एक लंबे हनीमून पर जाएंगे.
इस डॉग को देख बिपाशा बेहद खुश नजर आईं. बिपाशा को Pets बहुत पसंद हैं.
बिपाशा बसु और करण के साथ कार्तिकेय राय तस्वीर क्लिक कराते हुए खूब एक्साइटेड दिखे.